Free Search Engine Submission

Wednesday, September 18, 2013

"ब्लॉग-चिठ्ठा" की नई कोशिश : "हिंदी चिठ्ठाकार" और "तकनिकी कोना"।

सभी चिठ्ठकारों को सादर नमस्ते।।

आप सबको बताते हुए काफी हर्ष हो रहा है कि "ब्लॉग - चिठ्ठा" ने आज बुधवार (18 सितंबर, 2013) से दो नए कॉलम शुरू किये हैं :  "हिंदी चिठ्ठाकार" और "तकनिकी कोना"

हिंदी चिठ्ठाकार

हिंदी ब्लॉग जगत जैसे जैसे विस्तृत होता जा रहा है, उसी प्रकार इसको सहेजने की कवायद तेज़ होती जा रही है। इसलिए आज बुधवार (18 सितंबर, 2013) से "ब्लॉग - चिठ्ठा" ने "हिंदी चिठ्ठाकार" नाम से एक नया कॉलम शुरू किया है। जिसमें हिंदी ब्लॉग जगत के चिठ्ठाकारों को उनकी हिंदी ब्लॉग्गिंग में प्रवेश वर्ष और माह से दर्शाया गया है। आशा है कि आपको हमारी ये कोशिश ज़रूर पसंद आएगी। 

तकनिकी कोना

हिंदी ब्लॉग जगत में हमेशा नए ब्लॉगर को तकनिकी ज्ञान ना होने के कारण, वो अपना ब्लॉग सुयोजित ढंग से नहीं बना पाते हैं और कई पुराने ब्लॉगर्स भी तकनिकी ज्ञान कम होने के कारण अपने ब्लॉग को सही ढंग से नियंत्रित भी नहीं कर पाते हैं। ऐसे चिठ्ठाकारों की मदद के लिए ही "ब्लॉग - चिठ्ठा" आज बुधवार (18 सितंबर, 2013) से एक नया कॉलम "तकनिकी कोना" पेश कर रहा है ताकि सभी ब्लॉगर्स को ये समस्या ना आयें, आशा है कि आपको हमारी ये कोशिश पसंद आएगी।  सादर …. आभार।। 

"ब्लॉग - चिठ्ठा" का सभी तकनिकी ब्लॉगर्स और जानकारों से सविनय निवेदन है कि अगर आपकी कोई ब्लॉग पोस्ट या लेख दूसरे ब्लॉगरों की मदद कर सकते हैं तो कृपया अपनी उस पोस्ट या लेख का यूआरएल एड्रेस और उसका विषय(सब्जेक्ट) "ब्लॉग - चिठ्ठा" को ईमेलमैसेज और कमेंट के माध्यम से भेंजे, ताकि हम उस पोस्ट को "तकनिकी कोना" में शामिल कर सकें। आभार।।


धन्यवाद।।